एक साल पहले तक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की छवि एक ऐसे क्रिकेटर के तौर पर थी जिसे प्लेबॉय माना जाता था, जिसे पार्टी एनिमल कहा जाता था जो अपने एक दम हटके स्टाइल और फैशन के कारण सुर्खियों में रहता था हालांकि तब भी विवादों से दूर था. 2019 की शुरुआत में उनके नाम से एक ऐसा विवाद जुड़ा जो उनकी छवि पर दाग बन गया.
एक टीवी शो में उन्होंने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की थी उसके कारण वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे के बीच से वापस बुला लिया गया. पंड्या की जिंदगी जैसे रुक सी गई थी. परिवार के मुताबिक उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था.
वहीं एक साल बाद उन्होंने एक जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच के साथ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘तू मेरी मैं तेरा जाने सारा हिंदुस्तान, #engaged. उन्होंने ऐलान किया वह सगाई कर चुके हैं और अपने पूरी दुनिया के सामने रिश्ते पर मुहर लगाई. एक साल के अंदर पार्टी करने में व्यस्त रहना वाला, प्लेबॉय माने जाने वाला यह खिलाड़ी प्यार में इस तरह पड़ा कि उन्होंने सिर्फ सगाई ही नहीं कि बल्कि यह भी बताया कि वह पिता बनने वाले हैं.
नाइट क्लब में हुई पहली मुलाकात: नताशा से पहले पंड्या का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. वह हर पार्टी में किसी नई लड़क के साथ दिखते और उनका नाम जुड़ जाता. इसी तरह एक नाइट क्लब में उनकी मुलाकात नताशा स्टानकोविच (Natasha Stankovic) से हुई. नताशा तब नहीं जानती थी कि पंड्या क्रिकेटर हैं.
पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा था, ‘उसको कोई अंदाजा नहीं था कि मैं हूं कौन. हम बातचीत करके करीब आए. जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था. रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन पहनकर, हाथ में घड़ी पहनकर मैं बैठा था, तो उसे लगा था कि कोई ‘अलग प्रकार का आदमी आया है’ तब हम दोनों की बात शुरू हुई थी. फिर हम दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और फिर हमने डेट करना शुरू किया.’
दोनो कई पार्टियों में साथ दिखे लेकिन कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा. पंड्या को बहुत जल्द ही एहसास हो गया कि नताशा वहीं लड़की हैं जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकते हैं. उन्होंने नताशे को अपने परिवार से मिलाया. एक साल के अंदर ही हार्दिक ने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया हालांकि उनके माता-पिता को मालूम नहीं था कि वह सगाई करने वाले हैं.
एक साल पहले तक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की छवि एक ऐसे क्रिकेटर के तौर पर थी जिसे प्लेबॉय माना जाता था, जिसे पार्टी एनिमल कहा जाता था जो अपने एक दम हटके स्टाइल और फैशन के कारण सुर्खियों में रहता था हालांकि तब भी विवादों से दूर था. 2019 की शुरुआत में उनके नाम से एक ऐसा विवाद जुड़ा जो उनकी छवि पर दाग बन गया.
एक टीवी शो में उन्होंने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की थी उसके कारण वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे के बीच से वापस बुला लिया गया. पंड्या की जिंदगी जैसे रुक सी गई थी. परिवार के मुताबिक उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था.
वहीं एक साल बाद उन्होंने एक जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच के साथ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘तू मेरी मैं तेरा जाने सारा हिंदुस्तान, #engaged. उन्होंने ऐलान किया वह सगाई कर चुके हैं और अपने पूरी दुनिया के सामने रिश्ते पर मुहर लगाई. एक साल के अंदर पार्टी करने में व्यस्त रहना वाला, प्लेबॉय माने जाने वाला यह खिलाड़ी प्यार में इस तरह पड़ा कि उन्होंने सिर्फ सगाई ही नहीं कि बल्कि यह भी बताया कि वह पिता बनने वाले हैं.
नाइट क्लब में हुई पहली मुलाकात: नताशा से पहले पंड्या का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. वह हर पार्टी में किसी नई लड़क के साथ दिखते और उनका नाम जुड़ जाता. इसी तरह एक नाइट क्लब में उनकी मुलाकात नताशा स्टानकोविच (Natasha Stankovic) से हुई. नताशा तब नहीं जानती थी कि पंड्या क्रिकेटर हैं.
पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा था, ‘उसको कोई अंदाजा नहीं था कि मैं हूं कौन. हम बातचीत करके करीब आए. जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था. रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन पहनकर, हाथ में घड़ी पहनकर मैं बैठा था, तो उसे लगा था कि कोई ‘अलग प्रकार का आदमी आया है’ तब हम दोनों की बात शुरू हुई थी. फिर हम दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और फिर हमने डेट करना शुरू किया.’
दोनो कई पार्टियों में साथ दिखे लेकिन कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा. पंड्या को बहुत जल्द ही एहसास हो गया कि नताशा वहीं लड़की हैं जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकते हैं. उन्होंने नताशे को अपने परिवार से मिलाया. एक साल के अंदर ही हार्दिक ने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया हालांकि उनके माता-पिता को मालूम नहीं था कि वह सगाई करने वाले हैं.