News Hub4u

सफेद बालों का घरेलू उपाय से इलाज: समय से पहले हो रहे सफ़ेद बालों को प्राकृतिक रूप से ठीक करें

सफेद बालों का घरेलू उपाय से इलाज – उम्र से पहले ही बाल हो रहे हैं सफेद तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं, क्योंकि परेशानी है तो उसका हल भी है, प्रकृति ने हमे सब दिया है बस हमे उसका सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए|
तो चलिए घर में उपलब्ध चीजों से सफेद बालों को करते हैं फिर से काले, घने और मजबूत

काले लंबे बाल सदियों से हमारे सुंदरता को बढ़ाने में अपना बड़ा योगदान देती आ रही है कहीं न कहीं हमारी खुबसूरती को काले और लंबे बाल ही पूरी करती है और आज के समय में हर कोई लम्बे घने बालों की चाह रखते हैं अभी के दौर में बालों का समय से पहले ही सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है, पहले के समय में ऐसी कोई भी समस्या दिखाई नही दी |

पहले समय के लोगों के बाल 50 से 60 साल बाद पकने शुरू होते थे लेकिन अब 18–19 साल में ही दिखाई देने लगी है बहुत ही कम उम्र के लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं बालों के सफेद होने के पीछे भले ही बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे — की शरीर में कुछ चीजों की कमी होना, खराब लाइफस्टाइल, सही तरीके से खाने पीने में ध्यान न देना, केमिकल रहित प्रोडक्ट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना, ऐसे कई कारण से बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं अगर आपके भी बाल सफेद होने लगे हैं तो केमिकल रहित प्रोडक्ट के जगह घर में ही प्राकृतिक तरीके से खुद का तैयार किया नुस्खा इस्तेमाल करें |
इन घरेलू उपाय से आप अपने बालों को फिर से काले और लम्बे, घने कर सकते हैं और इस घरेलू उपाय में किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स का कोई भी समस्या नही होगा |और न तो किसी तरह का सिर दर्द और नहीं जलन की समस्या होगी | इस घरेलू नुस्खे से आप कुछ ही दिन अपने बालों में बदलाओं देख पाएंगे |

सफेद बालों का घरेलू उपाय से इलाज

1. आंवला और भृंग राज

आंवला का कई तरह से उपयोग किया जाता है आंवला में कई पोषक तत्वों का मिश्रण होता है जैसे कि कैल्शियम, विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम आदि | जिसके कारण यह कई बीमारियों में भी मददगार साबित होता है त्वचा, पाचन क्रिया और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है| वैसे ही भृंगराज त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेंटरी एंटी बक्टीरियल, विटामिन ई भी मौजूद होते हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है|
4 से 5 आंवला ले और उसका रस निकल लें जितना रस आंवला का है उतना ही भृंग राज के पतियों का रस निकल लें अब दोनों को मिलाकर बालों के जड़ों से लगाना शुरू करें फिर पूरे बालों में लगाएं फिर उसे 1 घंटे तक रहने दें फिर बाल को अच्छे से नॉर्मल पानी से धो लें
इसे कम से कम सप्ताह में तीन बारे इस्तेमाल करें कुछ महीने बाद आप खुद अपने बालों में बदलाव देख पाएंगे|

2. गुड़हल के फूल और पत्ते से बाल काले और घने होंगे

गुड़हल को लोग उसके सुंदर फूल की वजह से जानते है, लेकिन सच तो ये है कि गुड़हल के फूल और पत्ते का सही से इस्तेमाल करके हम अपने बालों को बना सकते हैं काले और घने लम्बे चमकदार| गुड़हल के फूल को रात भर पानी में डूबाकर रख दें 7 से 8 फूल को 1लीटर पानी में डूबा दें और उसके पत्ते को पिस कर उसका पेस्ट बना लें और उसे अपने बालों में लगाएं 30 से 40 मिनट तक रहने दें बाद में बालों को साधारण पानी से धो लें फिर डूबा हुआ फूल वाले पानी से धुले बाल में फूल का पानी डालें जैसी कंडीशनर का उपयोग करते हैं उसी प्रकार फूल के पानी का इस्तेमाल करना है |

3. एलोवेरा और प्याज

एलोवेरा के फायदे तो पूरी दुनियां जानते है पर क्या आप ये जानते की ये आपके बालों के लिए प्राकृतिक देन है जिसका इस्तेमाल करके अपने बालों को बेहतर बना सकते हैं| एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो आपके बालों को काला करने के साथ-साथ सॉफ्ट बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है वैसे ही प्याज हमारे बालों के लिए वरदान है प्याज में सल्फर होता है जो पतले बालों को मोटा बनाने में मदद करता है और नए बाल उगाने में असर दिखाता है. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और डैंड्रफ और स्कैल्प के छोटे-मोटे इंफेक्शंस को दूर रखता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी बालों के लिए अच्छे साबित होते हैं ऐलोवेरा को काट कर उसके गुदे को निकाल लें और उसका पेस्ट बना लें, फिर प्याज का रस निकाल कर
दोनों को मिला लें जल्दी रिजल्ट के लिए उसमें विटामीन कैप्सूल डाल दें और सभी को मिक्स करके बालों में लगाएं 1 घंटे बाद बालों को धो लें|

4. करी पत्ता

करी पत्ता में बहुत से गुण मौजूद होते है लोग इस पत्ते का उपयोग कई बीमारियों के लिए भी करते है करी पत्ता शरीर के बिमारी के साथ –साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, करी पत्ता हमारे बालों को काले करने में मदद करती है| बस आपको करी पत्ता के साथ दो चीज और मिला लेना है, करी पत्ता को पिस कर उसका रस निकाल लें| अब उसमे 1 चम्मच ब्राम्ही का चूर्ण और 1 चम्मच आंवला का चूर्ण लें अब इसे करी पत्ता के रस में मिलाकर बालों में लगाएं| 1 घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से अच्छी तरह से साफ धो लें |

5. दही से भी बालों का सफेद होना रुक जाता है

देखा जाए तो दही में लाखों ऐसे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर के अंदर एंजाइम बनाने मदद करते हैं. उसी प्रकार जब हम अपने बालों में दही का मास्क लगाते है, ये बालों को अंदर से फेलेक्सिबल और स्वस्थ रखने का काम करते हैं. इसके इस्तेमाल से बाल समय से पहले सफेद नही होते है, दही का पेस्ट बनाकर बालों में लगा लें 1 घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें| इसे हफ्ते 2 बार आपने बालों में जरूर लगाएं |

इनमें से सभी तरीकों का उपयोग न करें किसे एक तरीके को अपना कर और उसका नियमित रूप से इस्तेमाल करके अपने बालों को काला कर सकते हैं|
अगर आपको हमारा नुस्खा अच्छा लगा हो और स्वास्थ या बालों से सम्बंधीत जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ|

Exit mobile version